मेदिनीनगर : Palamu सेंट्रल जेल में मंगलवार को दिन में लगभग 2:00 से 3:15 बजे तक पलामू जिला प्रशासन के नेतृत्व में बनी टीम ने औचक तलाशी अभियान चलाया।
जेल के सभी वार्डों (Wards) की बारी-बारी से जांच की गई।
इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक (Offensive) सामान बरामद नहीं हुआ।
तलाशी टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
जिला प्रशासन की ओर से सदर SDO राजेश कुमार साह एवं पुलिस की ओर से SDPO ऋषभ गर्ग औचक जांच का नेतृत्व कर रहे थे।
जेल सुपरिटेंडेंट (Jail Superintendent) जितेंद्र कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान जेल में कहीं भी कोई आपत्तिजनक सामग्री (Objectionable Material) नहीं मिली।
औचक तलाशी में पांच मजिस्ट्रेट- कपिल देव ठाकुर, विक्रांत कुमार, अमिताभ भगत, परितोष प्रियदर्शी व सेवा राम साहू को लगाया गया था। बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।