जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के 30 साल के ब्रांच मैनेजर आनंद भगत ने मंगलवार को अपने कमरे में खुदकुशी कर ली।
मामला जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना (Bagbera Police Station) इलाके का है।
भगत पोटका के कलिकापुर स्थित Bank of India में ब्रांच मैनेजर (Branch Manager) थे।
पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
जानकारी के अनुसार, मंगलवार के दिन छुट्टी होने के कारण आनंद भगत अपने आवास पर ही थे।
सुबह उन्होंने अपने परिजनों और परिवारवालों से बातचीत भी की। इसके बाद दोपहर बाद वे अपने कमरे में गए।
जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं निकले तो परिवारवालों ने उनके कमरे का दरवाजा खोला, तो उन्होंने देखा कि आनंद ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है।
तुरंत उन्हें TMH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने इस Suicide पर मृतक के परिवारवालों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो बातें सामने आ रही हैं।
एक तो आनंद का पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसके अलावा पुलिस को यह भी लग रहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में वर्क लोड (Work Load) ज्यादा था, ऐसे में भी आनंद ने इस तरह का कदम उठाया होगा।
हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।