रांची/साहिबगंज: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रांची टीम (Ranchi Team) बुधवार को अचानक साहिबगंज (Sahibganj) पहुंची। इसके बाद टीम ने यहां के जिला खनन ऑफिस (District Mining Office) में रेड शुरू कर दी।
मामला 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि चार सदस्यीय टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार (Vibhuti Kumar) के ऑफिस में पहुंची। ऑफिस में कागजात को खंगाला जा रहा है। रेड के दौरान ED ने मंडरो CO को भी बुलाया है।
26 जुलाई 2022 को फ्रीज कर दिए गए थे दो क्रशर प्लांट
गौरतलब है कि ED ने 26 जुलाई 2022 को मंडरो अंचल (Mandro Zone) के मारीकुटी मौजा में चल रहे मां अंबे स्टोन वर्क्स के दो क्रशर प्लांट (Crusher Plant) को तत्काल फ्रीज कर दिया था।
दोनों प्लांट दाग नंबर 52, 53 पर हैं। प्लांट का प्रोपराइटर पवित्र कुमार यादव बताया जाता है। पवित्र छोटू यादव का भाई भी है। इन दोनों क्रशर प्लांट को दुर्गाबाड़ी OP थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया था। पुलिस ने क्रशर प्लांट की देखरेख के लिए पुलिस जवानों की तैनाती भी कर दी थी।
लीज एरिया से बाहर जाकर पत्थर उत्खनन करने का मामला आया सामने
रेड के दौरान ED के हाथ कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज (Document) लगे हैं। ED को यह भी पता चला है कि कुछ लोग बड़ा क्रशर प्लांट स्थापित कर कम उत्पादन दिखाकर धड़ल्ले से राजस्व चोरी (Revenue Evasion) करते थे।
ऐसे कुछ प्लांट को तत्काल ED ने चिन्हित किया है। ED की जांच में लीज एरिया से बाहर जाकर पत्थर उत्खनन करने का मामला भी सामने आया है।