Realme GT 2 Pro : Realme अपने यूजर्स (Users) को जबरदस्त ऑफर (Great Offer) दे रहा है। इस ऑफर में आप कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन- Realme GT 2 Pro को सेलिंग प्राइस (Selling Price) से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।
8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) वाले इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है, लेकिन Realme Days Sale में आप इसे 5 हजार रुपये के कूपन Discount के साथ खरीद सकते हैं।
MobiKwik Wallet से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 500 रुपये का Discount भी मिलेगा। फोन को आप तीन महीने की NO-COST EMI पर भी खरीद सकते हैं।
कंपनी Snapdragon 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही
RealMe का यह फोन 1440×3216 Pixel Resolution वाले 6.7 इंच के 2K सुपर रिएलिटी (Super Reality) LTPO 2.0 डिस्प्ले से लैस है। डिस्प्ले में कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) और 1400 Nits के पीक ब्राइटनेस लेवल से लैस है।
Realme का यह फोन 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256 GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी Snapdragon 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर (Chipset Offer) कर रही है।
यहां से इसे खरीदें
फोन में LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए
फोन के बैक पैनल पर आपको फोटोग्राफी (Photography) के लिए LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 MegaPixel के प्राइमरी लेंस के साथ एक 50 MegaPixel का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस (Ultra-Wide Angle Lens) और एक Micro-Lens Camera शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 Megapixels का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन 33 मिनट में 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor) से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 Watt की सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 33 मिनट में 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है।
OS की जहां तक बात है, तो फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए इस फोन में वाई-फाई 6 और Bluetooth 5.2 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन (Standard Option) दिया गया है।