कोडरमा: राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम (Health Program) के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शरद कुमार के नेतृत्व में बुधवार को NOHP की जिला स्तरीय टीम ने मरकच्चो के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (Jharkhand Girls Residential School) एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) की कक्षा छह से कक्षा आठ तक की छात्राओं को मुंह एवं दांतों के रख-रखाव की जानकारी दी गयी।
साथ ही दोनों विद्यालयों की 250 छात्राओं की ओरल स्क्रीनिंग (Oral Screening) भी की गई।
14 हजार लोगों का ओरल स्क्रीनिंग
डॉ शरद कुमार ने छात्राओं को बताया कि रात में सोने से पहले ब्रश (Brush) अवश्य करें। साथ ही ब्रश करने का तरीका भी बताया।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा जिले में Health Program के मानकों के अनुसार बेहतर कार्य हो रहा है।
20 मार्च से अब तक जिले में लगभग 14 हजार लोगों का ओरल स्क्रीनिंग किया जा चुका है।
यह सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। दोनों स्कूलों की छात्राओं को टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट (Toothpaste) एवं हाथ धोने की साबुन दिया गया।
इस मौके पर Jharkhand Girls Residential School एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के लिपिक, लेखापाल एवं कई कर्मी मौजूद थे।