नई दिल्ली; 5 अप्रैल (IANS)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार, भारत में बुधवार को बीते 24 घंटे के दौरान 4,435 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जो सितंबर 2022 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है।
आंकड़ों से पता चलता है कि सक्रिय मामलों की संख्या 23,091 है।
राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत आंकी गई थी
इसी अवधि के दौरान CORONA से 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसके चलते महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर (National Covid Recovery Rate) 98.76 प्रतिशत आंकी गई थी।
जबकि दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से एक-एक मौत की सूचना मिली है, जबकि महाराष्ट्र और केरल में चार-चार लोगों की मौत (Death) हो गई है।