पलामू : Jharkhand के पूर्व चीफ मिनिस्टर (Chief Minister) और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास इन दिनों 3 दिनों के पलामू दौरे पर हैं। बुधवार को वह पलामू परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार OBC समाज को हक और अधिकार नहीं देना चाहती है।
सरकार ने पिछड़ा वर्ग के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण (Socioeconomic Survey) पर रोक लगाई है, जिस कारण इस वर्ग को उनका हक नहीं मिल रहा।
खनिज संपदाओं की लूट
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदाओं (Mineral Resources) की लूट हो रही है। तीन वर्ष हो गए, लेकिन अभी तक बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है।
राज्य सरकार (State Government) के एक मंत्री के संरक्षण में बालू को दिल्ली और नोएडा भेजा जा रहा है।
पलामू का इलाका सुखाड़ से जूझ रहा है, मंडल डैम और सोन कोयल पाइपलाइन परियोजना (Son Koel Pipeline Project) की गति काफी धीमी है।
चुनाव की तैयारी कर रही भाजपा
रघुवर दास ने राजनीतिक (Political) सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी कर रही है।
पार्टी बूथ कमेटी और पन्ना कमेटी को मजबूत कर रही है।
हेमलाल मुर्मू को पार्टी छोड़ने के मामले पर बोलते हुए रघुवर दास ने कहा कि BJP एक समुद्र है एक लोटा पानी निकलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।