रांची: मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) प्लेसमेंट सेल (Placement Cell) के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव कंप्लीट होने के बाद कॉलेज के MBA स्टूडेंट (MBA Student) प्रकाश कुमार का चयन सालासर कंपनी (Salasar Company) में व्यवसाय विकास ट्रेनी पद पर हुआ।
इसमें 10 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। प्रकाश को वार्षिक पैकेज 3.50 लाख रुपये मिलेगा। कांद्याची नहीं करना है पर ट्रेनिंग कोलकाता में होगी।
कॉलेज की प्राचार्य ने दी बधाई
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार (Dr Manoj Kumar), MBA समन्वयक और प्रोफेसर इन चार्ज डॉ आरआर शर्मा, प्लेसमेंट सेल (Placement Cell) के सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती, MBA के शिक्षक डॉ प्राची प्रसाद, प्रो संतोष यादव, मोहम्मद तौसीफ अहमद ने प्रकाश कुमार को नयी शुरुआत के लिए बधाई दी।
मौके पर प्रकाश कुमार को ज्वाइनिंग लेटर (Joining Letter) निर्गत किया गया।