खूंटी: DC शशि रंजन (Shashi Ranjan) की अध्यक्षता में बुधवार को आकांक्षी जिला मद से संबंधित समीक्षा बैठक (Review Meeting) का आयोजन किया गया।
बैठक में DC ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य (Health), बुनियादी ढांचे, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास (Skill Development) के क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।
पॉजिटिव लोगों की उचित काउंसलिंग भी की जाएगी
DC ने कहा कि थैलेसीमिया को लेकर व्यापक स्तर पर जागरुकता के प्रयास करें। बैठक में सदर अस्पताल में 10 बेड का थैलेसीमिया डे केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया।
11 अप्रैल को बिरसा कॉलेज बहुउद्देशीय भवन में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग (Sickle Cell Anemia Screening) सह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिकल सेल की जांच के साथ ही पॉजिटिव लोगों (Positive People) की उचित काउंसलिंग भी की जाएगी।
DC ने वित्तीय प्रगति की समीक्षा की
DC ने आकांक्षी योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं (Implemented Plans) की अद्यतन भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। साथ ही सभी विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण (Health and Nutrition), शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचनाओं का विकास (सड़कों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में बिजली की आपूर्ति और हर घर में शौचालय का निर्माण) की प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के बारे में निर्देश दिए गए।