कोडरमा: Sadar Hospital में मंगलवार को महिला का बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन (Surgery) किया गया। महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन में डॉ. कर्नल त्रिलोकेशवर महतो, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. संदीप सिंह और ऑपरेशन थिएटर (Operation Theater) के सभी स्टाफ के सहयोग से किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि स्त्री रोग में यह बहुत ही क्रिटिकल सर्जरी होती है।
ऑर्थोपेडिक (orthopedic) डॉ. धनजय कुमार द्वारा प्रतिदिन हड्डी का ऑपरेशन भी किया जा रहा है।
इससे कोडरमा जिले के सभी निवासी को काफी फायदा हो रहा है पहले लोगो को इधर उधर प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) या दूसरे जिले जाकर ऑपरेशन करना पड़ता था।