रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) की अधिकारी व खाद्य सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता (Officer and Food Public Distribution Consumer) मामले के विभाग की प्रधान सचिव हिमानी पांडे (Himani Pandey) को संयुक्त सचिव उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग भारत सरकार के पद पर योगदान करने के लिए विरमित कर दिया गया है।
इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग (Department of Official Language) ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।