घर में मिट्टी का घड़ा होने से मां लक्ष्‍मी होती हैं प्रसन्‍न, इस दिशा में रखने से धन की काभी नहीं होगी कमी!

इस दौरान यह याद रखना जरूरी है कि मिट्टी के घड़े को कभी भी खाली न छोड़ें। घड़े में पानी रखें। विशेष तौर पर रात के समय घड़े को खाली ना छोड़ें। ऐसा करना अशुभ (Inauspicious) होता है और धन हानि का कारण बनता

News Desk
4 Min Read

Vastu Tips Clay Pots : गर्मी के दिनों (Summer Days) में लोग मिट्टी के घड़े (Clay Pots) का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। मटके का पानी (Water) पीना सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। वास्‍तु शास्‍त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार घर में मिट्टी का घड़ा होना बहुत शुभ होता है।

यहां तक कि शगुन शास्‍त्र (Shagun Shastra) के अनुसार यदि घर से निकलते समय जल से भरा मिट्टी का घड़ा या पात्र दिख जाए तो यह बेहद शुभ संकेत होता है। ऐसा होना हर काम में सफलता दिलाता है।

Vaastu Shaastra में बताया गया है कि घर में पानी से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा रखने से मां लक्ष्‍मी (Maa Lakshmi) प्रसन्‍न होती हैं। ऐसे घर में कभी भी पानी की कमी नहीं होती है। लेकिन इसके लिए कुछ नियम जान लेना चाहिए।

घर में मिट्टी का घड़ा होने से मां लक्ष्‍मी होती हैं प्रसन्‍न, इस दिशा में रखने से धन की काभी नहीं होगी कमी!- Mother Lakshmi is happy if there is an earthen pot in the house, there will be no shortage of money by keeping it in this direction!

मिट्टी के घड़े को धन-संपत्ति से जोड़ा गया

पानी को और खासतौर पर मिट्टी के घड़े को धन-संपत्ति (Wealth) से जोड़ा गया है। इसलिए कहा जाता है कि घर में पीने के पानी के बर्तन को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

खासतौर पर रात के समय पानी के बर्तनों का खाली रहना बहुत अशुभ होता है। आइए जानते हैं कि घर की किस दिशा में पानी से भरा घड़ा रखना शुभ होता है। साथ ही इसे रखते समय किन नियमों (Rules) का पालन करना चाहिए।

घर में मिट्टी का घड़ा होने से मां लक्ष्‍मी होती हैं प्रसन्‍न, इस दिशा में रखने से धन की काभी नहीं होगी कमी!- Mother Lakshmi is happy if there is an earthen pot in the house, there will be no shortage of money by keeping it in this direction!

घड़ा रखते समय इन नियमो का रखे ख़ास ख्याल

– मिट्टी का नया घड़ा (New Pot) लाकर उसे अच्‍छी तरह धोएं। बेहतर होगा कि उसमें कुछ देर के लिए पानी (Water) भरकर रख दें और कुछ घंटों बाद इस पानी को फेंक दें। इसके बाद जो पानी भरें, फिर उसका सेवन करें। साथ ही पहला पानी किसी बच्‍चे को और विशेषकर कन्‍या को पिलाएं। इससे मां लक्ष्‍मी (Maa Lakshmi) प्रसन्‍न होती हैं और घर में बरकत रहती है।

– वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में ‍मिट्टी का घड़ा रखने की सबसे सही दिशा उत्‍तर दिशा है। उत्‍तर दिशा वरुण देव (Varun Dev) यानी कि जल की दिशा है। इस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखना घर के लोगों की आय बढ़ाता है, उन्‍हें तरक्‍की दिलाता है। यदि उत्‍तर दिशा (North Direction) में मिट्टी का घड़ा नहीं रख पाएं तो उत्‍तर-पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं।

घर में मिट्टी का घड़ा होने से मां लक्ष्‍मी होती हैं प्रसन्‍न, इस दिशा में रखने से धन की काभी नहीं होगी कमी!- Mother Lakshmi is happy if there is an earthen pot in the house, there will be no shortage of money by keeping it in this direction!

– यदि आर्थिक समस्‍याओं (Economic Problems) से घिर गए हों। कामकाज में कोई बाधा आ रही हो, धन की आवक कम हो तो रोज शाम को मिट्टी के घड़े के सामने दीपक जला दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होंगी। घर में सकारात्‍मकता (Positivity) बढ़ेगी। साथ ही सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

– इस दौरान यह याद रखना जरूरी है कि मिट्टी के घड़े को कभी भी खाली न छोड़ें। घड़े में पानी रखें। विशेष तौर पर रात के समय घड़े को खाली ना छोड़ें। ऐसा करना अशुभ (Inauspicious) होता है और धन हानि का कारण बनता है।

Disclaimer :इसमें दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर लिखी गई है। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।

TAGGED:
Share This Article