पटना: राजधानी पटना (Patna) के शास्त्री नगर थाना (Shastri Nagar Police Station) क्षेत्र में गुरुवार को भीषण आग लग गई। घटना में दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
यहां LNJP हॉस्पिटल (LNJP Hospital) के बगल में बसी झोपड़ियों में अचानक से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते पूरा इलाका धुआं से भर गया। आसमान में काले घने धुएं भर गये। इसके बाद आसपास अफरा-तफरी मच गयी।
मंत्री तेज प्रताप यादव पीड़ितों से मुलाकात की
घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में शास्त्री नगर थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह (Rama Shankar Singh) और अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये।
कई थानों की पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक SP और फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) की DG शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही मंत्री तेज प्रताप यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की।
आग लगी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया
LNJP हॉस्पिटल के बगल में बड़ी संख्या में झोपड़ियां हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Domestic Gas Cylinder Blast) हुआ।
इसके बाद PHED कैंपस में मौजूद दर्जनों झोपड़ियां आग की जद में आ गई। देखते ही देखते इन झोपड़ियों में रखे सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। आग लगी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में अग्निशमन दल के कर्मी और दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू करने में लगी रहीं।
इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो चुकी
अधिकारियों और पुलिस की टीम आग से नुकसान का आकलन कर रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में कई लोगों के आग से झुलसने के साथ-साथ कई बकरियों और गायों को भी नुकसान हुआ है।
इस घटना के बाद PHED कैंपस में मौजूद पालतू मवेशियों को वहां से हटाया गया। इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो चुकी है।
इस घटना में 27 सिलेंडरों ब्लास्ट हुआ
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस घटना में एक-एक कर कैंपस में कुल 27 सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है।
धुएं का गुबार LNJP अस्पताल में भर्ती मरीजों के वार्ड में भर गया, जिसे देख अस्पताल में मौजूद परिजन अपने-अपने मरीजों को ट्रॉली में लेकर अस्पताल से बाहर की ओर निकल गए।