कोडेरमा: डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) अंतर्गत हरिहरपुर में 22 वर्षीय प्रमोद कुमार लाल ने घरेलू विवाद (Domestic Dispute) में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मृतक की मां ने बताया कि वह अक्सर शराब पीकर नशे की हालत में घर आता था और बीवी और मुझे दोनों को के साथ मारपीट करता था। डोमचांच थाना में बुधवार तो दोनों ने युवक द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की जानकारी दी थी। जब तक दोनों घर पहुंची, तब तक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पोस्टमार्टम में युवक के आत्महत्या का कारण बताया गया
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर SI विनय कुमार, सिटी सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में एसआई विनय कुमार ने बताया कि युवक ने नशे की हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम में युवक के आत्महत्या का कारण बताया गया।