बूढ़ी गंडक नदी में मिली मछली कारोबारी की लाश, भाई पर लगा हत्या का आरोप

इसके बाद सीमावर्ती परिहारा सहायक थाना एवं खगड़िया जिले के गंगौर सहायक थाना को सूचना दी गई।

News Aroma Media
2 Min Read

बेगूसराय: डंडारी थाना (Dandari Police Station) क्षेत्र के तेतरी गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से पुलिस (Police) ने गुरुवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया है।

मृतक खगड़िया (Khagaria) जिला के गंगौर सहायक थाना क्षेत्र के बेला सिमरी निवासी प्रमोद सहनी है।बूढ़ी गंडक नदी में मिली मछली कारोबारी की लाश, भाई पर लगा हत्या का आरोप Dead body of fish trader found in Budhi Gandak river, brother accused of murder

सूचना मिलते ही शव बरामद कर..

थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा तेतरी गांव के बूढ़ी गंडक नदी (Old Gandak River) के किनारे एक शव देखे जाने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही शव बरामद कर पहचान कराने के लिए आसपास के गांव वालों को जानकारी दी गई, लेकिन पहचान नहीं हो सका।

इसके बाद सीमावर्ती परिहारा सहायक थाना एवं खगड़िया जिले के गंगौर सहायक थाना को सूचना दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर रही

सूचना पर गंगौर सहायक थाना के पुलिस अधिकारी द्वारा मृतक की पहचान की गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया है।

बताया जाता है कि प्रमोद सहनी मछली पालन का कारोबार करता था। मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने डंडारी थाना में आवेदन देकर देवर मनोज सहनी पर अपने पति के साथ मारपीट कर पानी में डूबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर रही है।

Share This Article