धनबाद: मामला Jharkhand के विधायक संजीव (Sanjeev) के करीबी रंजय सिंह ऊर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के आरोप में है।
जहां जेल मे बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में रांची के होटवार जेल से VCS द्वारा पेश किया गया, जबकि हर्ष सिंह की ओर से अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया था।
अदालत ने अभियोजन को गवाह (Witness) पेश करने का निर्देश दिया है।
8 अगस्त से है जेल मे बंद
रूना सिंह ऊर्फ मामा ऊर्फ नंद किशोर सिंह 8 अगस्त से जेल मे बंद है।
पांच नवंबर 18 को सरायढेला थाना (Saraidhela Police Station) प्रभारी निरंजन तिवारी ने मामा को शूटर बताते हुए उसके विरूद्ध अदालत मे चार्जशीट दायर किया था, जबकी चंदन शर्मा, हरेन्द्र सिंह के विरूद्ध अनुसंधान जारी रखा है।
रंजय सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह की हत्या बिग बाजार के सामने चाणक्य नगर मोड़ पर 29 जनवरी 2017 को संध्या करीब 5.30 बजे रामेश्वर तिवारी के घर के समीप गोलियों से भून कर कर दी गई थी।