बरेली: देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई गई। वहीं, बरेली पहुंची BJP महिला नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने मुस्लिमों को लेकर एक विवादित बयान दे दिया।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़कियां (Muslim Girls) हिंदू लड़कों से शादी करें तो उन्हें तलाक और हलाला से मुक्ति मिल जाएगी। मुस्लिम लड़कियों को साध्वी प्राची ने खुला Offer दिया। हिंदुओं से शादी के कई फायदे भी साध्वी प्राची ने गिनाए।
मुस्लिम युवतियां हिंदू लड़कों से शादी कर लें: साध्वी
गुरुवार को बरेली पहुंची BJP महिला नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुस्लिम युवतियां (Muslim Girls) अगर हलाला और तीन तलाक से बचना चाहती हैं तो वह हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़कों से शादी कर लें।
यही नहीं Sadhvi Prachi ने बु्र्के पर भी कहा कि 50 डिग्री तापमान में ठीक से रहा नहीं जाता तो ऐसे में मुस्लिम युवतियां कैसे बुर्के में रहती होंगी। हम उनकी पीड़ा को समझते हैं और हिंदू धर्म (Hindu Religion) में इन सब पर कोई पाबंदी नहीं है। हिंदुओं से शादी करने पर उनको इन सब चीजों से आजादी मिल जाएगी।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन और ममता-नीतीश पर हमला
साध्वी प्राची ने Dhirendra Krishna Shastri के शिरडी के साईं बाबा (Sai Baba) पर दिए गए बयान का भी समर्थन किया। साथ ही बिहार के नीतीश कुमार और बंगाल के CM ममता बनर्जी पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे हो रहे थे तो नीतीश बाबू रोजा इफ्तारी में खजूर खा रहे थे। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भ्रम में जी रही हैं।