मेदिनीनगर: नावा बाजार थाना अंतर्गत एनएच 98 सड़क पर शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के दौरान तुकबेरा निवासी रिटायर चौकीदार (Retired Janitor) श्याम नारायण पासवान (70) की हाईवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना नावा बाजार थाना को दिया गया ।
सूचना मिलते ही नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास पुलिस बल (Police Force) के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली ।
इसके बाद घटनास्थल पर ही सर्च अभियान (Campaign) शुरू कर दिया ।
हाईवा मालिक रंजन कुमार सिंह की खोज में पुलिस जुट चुकी
सर्च अभियान (Search Operation) के दौरान पुलिस ने हाईवा के पता लगाया।
हाईवा मालिक रंजन कुमार सिंह की खोज में पुलिस जुट चुकी है।
हाईवा छतरपुर से मेदनी नगर की ओर जा रही थी । इस दौरान घटना को अंजाम दिया है ।