वाराणसी: Bhojpuri Actress आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के पैतृक गांव बरदहां अमवां खुर्द परसीपुर भदोही में आयोजित शोकसभा (Condolence Meet) और तेरही में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष प्रयागराज जोन और पूर्व मंत्री अजय राय भी शामिल हुए।
भोजपुरी अभिनेत्री स्व.आकांक्षा दुबे के पैतृक आवास भदोही ग्राम परसीपुर पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर व परिजनों से मिला।
परिजनों व हम सब की मांग है की इस प्रकरण की सीबीआई जांच हो व इस प्रकरण के सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही व परिजनों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाए। pic.twitter.com/yWzWWMULbC
— Ajay Rai (@kashikirai) April 7, 2023
पूर्व मंत्री ने आकांक्षा दुबे के परिजनों और मां मधु दुबे से मुलाकात कर ढांढ़स बढ़ाया।
परिजनों से मिलने के बाद पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार (State Government) पर जमकर निशाना साधा।
सरकार से बुलडोजर न चलने पर सवाल
उन्होंने कहा कि बाकी जगह बुलडोजर (Bulldozer) चल गया। इस मामले में अभी तक क्यों नहीं चला। हम सरकार से बुलडोजर न चलने पर सवाल करते हैं।
पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया कि आकांक्षा के मौत मामले में आरोपितों को राजनीतिक संरक्षण (Political Patronage) है।
मामले की जांच CBI से कराने की मांग परिजन कर रहे हैं तो सरकार इसे पूरा करें। परिवार को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए।
आरोपी समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया
उल्लेखनीय है कि Actress की मौत मामले में आरोपी समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
एक अन्य आरोपी संजय सिंह अभी भी फरार है।
आकांक्षा की मौत के बाद से ही उनकी मां मधु दुबे लगातार भोजपुरी गायक (Bhojpuri SSinger) समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगा रही है।