मुंबई: Bollywood के मेगा-स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने मिल रही धमकियों के बीच आत्मरक्षा (Self Defense) के लिए बंदूक का लाइसेंस लेने के बाद अब एक शानदार व्हाइट बुलेट प्रूफ (Bullet Proof) SUV खरीदी है जिसमें वो शहर का चक्कर लगाते हैं।
अभिनेता के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पहले से ही सलमान खान को वाई-प्लस सिक्योरिटी कवर दी जा चुकी है, लेकिन रिस्क (Risk) न लेते हुए उन्होंने अपने लिए निसान पेट्रोल एसयूवी इंपोर्ट कराई है।
पूर्व मॉडिफाई टोयोटा लैंड क्रूजर का अपग्रेड होगा
यह आर्मर्ड और बुलेटप्रूफ ग्लास (Bulletproof Glass) के साथ उनके पूर्व मॉडिफाई टोयोटा लैंड क्रूजर का अपग्रेड होगा।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में माफिया डॉन (Mafia Don) लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से उन्हें और उनके पिता व प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक सलीम खान को धमकियां मिल रही हैं।
किसी का भाई, किसी की जान इस महीने के अंत में ईद-उल-फितर के मौके पर रिलीज
बिश्नोई ने एक इंटरव्यू (Interview) में कहा था कि उनका जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है।
एक्टर और उनके परिवार के लिए सिक्योरिटी (Security) कवर कुछ हफ्ते पहले बढ़ा दिया गया था।
सलमान खान की किसी का भाई, किसी की जान इस महीने के अंत में ईद-उल-फितर के मौके पर रिलीज (Release) होगी।
उनके पास टाइगर 3 और फिर टाइगर वर्सेस Pathan है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ काम करेंगे।