नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शुक्रवार को कहा कि बीते 24 घंटों में भारत (India) में COVID-19 के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज (Infected Patient) ठीक भी हुए। जिसके चलते महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है।
डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 3.39 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है।
पिछले 24 घंटों में कुल 2,334 वैक्सीन दी गई
इसी अवधि में 1,78,533 कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए गए। जिसके चलते अभी तक कुल मिलाकर 92.25 करोड़ COVID टेस्ट किए गए।
पिछले 24 घंटों में कुल 2,334 वैक्सीन (Vaccine) की डोज दी गई हैं, जिससे Vaccination की कुल संख्या 220.66 करोड़ हो गई है।