दुमका : Kolkata की नेशनल फूड लैबोरेट्री (National Food Laboratory) ने दुमका में बने काइट्स एक्वा वाटर को गुरुवार को अनसेफ (Unsafe) करार दिया था।
इस पानी के इस्तेमाल से कई प्रकार की बीमारियां होने की बात कही थी।
इसके बाद दुमका SDM कौशल कुमार के कार्यालय से तत्काल वाटर प्लांट के संचालक को नोटिस (Notice) जारी कर दिया गया है।
बताया गया है कि आपका उत्पाद हानिकारक है और इसे पीने से बीमारियां हो सकती हैं।
आप तत्काल इसकी बिक्री पर रोक लगाएं और बाजार में सप्लाई किए गए पानी को 48 घंटे के अंदर नष्ट करें।
ड्रिंकिंग वाटर प्लांटों की जांच का आदेश, रिपोर्ट में खामी पाए जाने पर कार्रवाई
इसके साथ ही शुक्रवार को SDM कौशल कुमार ने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को जिले के लगभग एक दर्जन ड्रिंकिंग वाटर प्लांट और उनके प्रोडक्ट की जांच करने का निर्देश जारी किया है।
जिले में जितने भी बोतल बंद या 20 लीटर जार में ड्रिंकिंग वाटर पैक (Drinking Water Pack) कर बिक्री करने वाले लोग हैं, उनके प्लांट और पैक्ड वाटर के नमूने राष्ट्रीय खाद्य (National Food) प्रयोगशाला में भेज कर और वहां से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने को कहा है।