रांची: Jharkhand की नियोजन नीति के खिलाफ CM हाउस के घेराव और बंद के प्रोग्राम में झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (Jharkhand Students Union) ने शुक्रवार को बदलाव की जानकारी दी।
पहले 8 अप्रैल को CM हाउस का घेराव और 10 को झारखंड बंद का आह्वान किया गया था।
अब इसे बदल कर क्रमशः 17 और 19 अप्रैल कर दिया गया है।
इन दोनों तिथियों के बीच 18 अप्रैल को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकालने का प्लान है।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण प्रोग्राम में बदलाव
छात्र नेता (Student Leader) देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन (Sudden Death) और परिजनों के प्रति संवेदना दिखाते हुए आंदोलन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि टाइगर जगरनाथ महतो 1932 खतियान के सच्चे समर्थक थे।
हेमंत सरकार को इस 60-40 वाली नियोजन नीति को वापस लेकर खतियान (Khatian) आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने चाहिए।