रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) क्षेत्र के आनंद नगर में शनिवार को गोलीबारी की घटना हुई है। घटना के मुताबिक नगर निगम के पार्षद चुनाव (Councilor Election) से पूर्व वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश और विक्रम नाम के व्यक्ति के बीच हुए विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग हुई है। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
हालांकि पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता पा रही है। गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है।