पटना: देश में लगातार बढ़ रहे COVID-19 संक्रमण के मामलों के बीच बिहार में शुक्रवार की रात इस साल की पहली मौत गई।
गया के Civil Surgeon डॉ. रंजन कुमार सिंह ने कहा, मृतक गया जिले की मखदुमपुर गांव की मूल निवासी 70 वर्षीय महिला है।
तीन दिन पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उसे गया के मगध मेडिकल कॉलेज (Magadh Medical College) एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसका RTPCR टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
हमने COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पिछले 2 साल में गया में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है।
अधिकारी ने आगे कहा कि 8 COVID पॉजिटिव (Positive) मरीज हैं, जो जिले के अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।