अरमान मलिक की दूसरी पत्नि कृतिका ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म, बिगड़ी तबीयत

News Update
2 Min Read
#image_title

मुंबई: Famous Youtuber अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नि कृतिका मलिक ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। जिसकी खबर यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट से जरिए दी है।

वहीं अब अरमान ने अपने व्लॉग में बताया है कि बेटे के जन्म के बाद कृतिका मलिक की तबीयत बिगड़ गई है।

दरअसल, कृतिका मलिक ने सी सेक्शन के जरिए बेटे को जन्म दिया है। जिसकी वजह से उनके पेट में काफी टांके आए हैं।

वहीं लेटेस्ट व्लॉग में हेल्थ अपडेट (Health Update) देते हुए अरमान मलिक ने बताया है कि डिलवरी (Delivery) के बाद कृतिका की तबीयत थोड़ी खराब हो गई है।

अरमान मलिक की दूसरी पत्नि कृतिका ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म, बिगड़ी तबीयत Armaan Malik's second wife Kritika gave birth to a cute son, health deteriorated

- Advertisement -
sikkim-ad

उनकी Delivery में अभी समय बचा है

क्योंकि उसे थोड़ी खांसी हो गई है जिसकी वजह से उसे टांकों में दर्द हो रहा है। लेकिन इसमें कुछ घबराने वाली बात नहीं क्योंकि कृतिका की मम्मी और डॉक्टर उसका पूरा ख्याल रख रहे हैं।

गौरतलब है ‎कि कृतिका अरमान मलिक की दूसरी पत्नी हैं। जिन्होंने पहले दो बार मिसकैरिज (Miscarriage) का दर्द झेला है।

अब कृतिका ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। यही वजह है कि पूरी मलिक फैमिली खुशी से फूली नहीं समा रही है।

वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी इस वक्त Pregnant हैं। जो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है।

पायल का अभी आठवां महीना चल रहा है। इसलिए उनकी Delivery में अभी समय बचा है। हालांकि पायल पहले भी एक बेटे की मां हैं।

Share This Article