गुवाहाटी: Yashasvi Jaiswal (60) और Jos Buttler (79) के शानदार एवं तूफानी अर्धशतकों तथा गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शनिवार को IPL मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 57 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की जबकि दिल्ली को हार की हैट्रिक (Hat trick) झेलनी पड़ी।
रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए
Rajasthan ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को 9 विकेट (Wicket) पर 142 रन पर रोककर एकतरफा जीत हासिल की।
Rajasthan की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 2 विकेट लिए।
टीम में करना होगा उन्हें आमूलचूल बदलाव
Delhi इस मैच में कहीं थी ही नहीं। पहले आठ ही ओवर में 98 रन की साझेदारी कर बटलर और जायसवाल ने उन्हें मैच से लगभग बाहर कर दिया था।
हालांकि जब उन्होंने बीच में कुछ विकेट निकाले तो वो वापसी करते हुए दिखे। लेकिन बटलर लगभग आखिरी तक जमे रहे और अंत में हेटमायर (Hetmyer) ने उनका बेहतरीन साथ दिया।
बाद में पहले बोल्ट और फिर राजस्थान के स्पिनरों ने Delhi के बल्लेबाजों को रोके रखा और सुनिश्चित किया कि लक्ष्य कभी भी उनके पहुंच में ना हो।
दिल्ली को अगर अपना खाता खोलना है तो टीम में उन्हें आमूलचूल बदलाव करना होगा।
चहल और अश्विन ने दिल्ली के मध्यक्रम को झकझोरा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहली दो गेंदों पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मनीष पांडेय (Manish Pandey) को आउट कर दिल्ली को बैकफुट पर ऐसा धकेला कि वह अंत तक इन झटकों से उबर नहीं पायी।
कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने 55 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रन बनाये लेकिन उनकी पारी से एक बार भी नहीं लगा कि वह जीत के लिए खेल रहे हैं।
चहल और अश्विन ने दिल्ली के मध्यक्रम को झकझोरा। बोल्ट ने ललित यादव को 38 रन पर आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया।
इनके अलावा राइली रुसो 14 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे।
Delhi Capitals टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस फैसले का फायदा उठाते हुए तूफानी शुरूआत की।
जायसवाल ने खलील अहमद के पहले ओवर में पांच चौके जड़ते हुए 20 रन ठोक डाले। जायसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन ठोके।
बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया। जायसवाल और बटलर ने पहले छह ओवर में 14 चौके उड़ाते हुए 68 रन ठोक डाले।
कप्तान संजू सैमसन शून्य पर Out
कप्तान संजू सैमसन शून्य और रियान पराग सात रन बनाकर Out हुए जबकि हेटमायर ने 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन में एक चौका और चार छक्के उड़ाए।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने एक बड़े स्कोर के लिए स्टेज सेट कर दिया था लेकिन बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की, जिसमें रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) और कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही।
एक बार के लिए ऐसा लगा कि 200 अब दूर की कड़ी है लेकिन हिट-मायर ने कहा कि मैं हूं ना और टीम को 200 के काफी करीब पहुंचा दिया।