चतरा: राजपुर रेंज ऑफिस (Rajpur Range Office) के एक वनरक्षी को COVID-19 की जांच के दौरान पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे प्रखंड में हड़कंप मच गया है।
कोरोना की जांच सिविल सर्जन SN सिंह के निर्देश पर राजपुर रेंज ऑफिस में शुक्रवार को की गई। जांच के दौरान वनरक्षी रितेश कुमार 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया।