गिरिडीह: तिसरी थाना इलाके के संत मैरी हाई स्कूल (Saint Mary’s High School) के सामने शनिवार 8 अप्रैल की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में पति की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पत्नी (Wife) ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तिसरी थाना क्षेत्र के पकड़ियाटांड़ निवासी बुद्धू टूडू, उनकी पत्नी लालमुनी सोरेन और उनका बेटा संजुल हांसदा एक ही बाइक पर सवार होकर श्राद्धकर्म में शामिल होने गुमगी के पंडरिया जा रहे थे।
ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी
तभी संत मैरी हाई स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतना भयावह था कि बुधू टुडू की मौगके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर ही अचेतावस्था में पड़े रहे।
घटना के बाद ग्रामीणों (Villagers) की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फौरन 108 एंबुलेंस सेवा और तिसरी पुलिस को दी।
बेटे की हालत नाजुक
सूचना पाकर एंबुलेंस (Ambulance) और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल दोनों मां बेटो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी लाया गया।
जहां डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया।
पति की बिगड़ती हालत देखकर अस्पताल जाने के रास्ते में ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है।