नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को कर्नाटक (Karnataka) के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (Bandipur and Mudumalai Tiger Reserve) पहुंचे।
इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एक हाथ में अपनी एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट (Adventure Goulet Sleeveless Jacket) लिए ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए नजर आए।
‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे
आज 9 अप्रैल को देश में Tigers की संख्या के नए आंकड़े मिल गए हैं। प्रोजेक्ट टाइगर शुरू होने के 50 साल पूरे होने पर मैसुरु में मेगा इवेंट (Mega Event) में PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बाघों के नवीनतम आंकड़े जारी किए।
नए आंकड़ों के मुताबिक देश में बाघों की आबादी 3000 के पार हो चुकी हैं। PM मोदी ने बताया कि भारत में बाघों की संख्या 3167 है।
हर साल 6 फीसदी की दर से बढ़ रही आबादी
India ने 5 दशक पहले 1 अप्रैल, 1973 को बाघों की बचाने की सबसे बड़ी मुहिम शुरू की थी। नाम रखा गया था- Project Tiger।
तब से देश में बाघों की आबादी लगातार बढ़ रही हैं और आज पूरी दुनिया में बाघों की संख्या का 70 फीसदी भारत में निवास कर रही है। हर साल यह आबादी (Population) 6 फीसदी की दर से बढ़ रही है।