Donald Trump : अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो सकता है। दरअसल, जिस पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को पैसे देकर चुप कराने के आरोप में ट्रंप मुकदमेबाजी का सामना कर रहे हैं, अब उसी ने ट्रंप का बचाव किया है।
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की वजह से ही डॉनल्ड ट्रंप दागदार हुए थे। इस बारे में बात करते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने कहा कि ट्रंप के खिलाफ आरोप ऐसे नहीं हैं कि उन्हें जेल भेजा जाए।
हालांकि, डेनियल्स ने ये भी कहा है कि अगर पूर्व राष्ट्रपति (Former President) के खिलाफ दूसरे मामलों में आरोप गंभीर हैं और जांच में उन्हें सही पाया जाता है तो फिर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप पर मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय
अब सवाल ये है कि Stormy Daniels और ट्रंप बीच क्या कोई नई डील हो गई है? क्या स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप पर अपने आरोप वापस ले लेंगी। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मंगलवार (4 अप्रैल) को मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए गए।
उन पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल (Stormy Daniels) को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन (Election Campaign) के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का केस भी चल रहा है।
अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने पोर्न स्टार को अपने वकील के हाथों करोड़ रुपये मुंह बंद करने के लिए दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया निर्दोष
New York के मैनहैटन कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैनहैटन कोर्ट ने ट्रंप की जमानत या गिरफ्तारी पर कोई फैसला नहीं सुनाया है।
अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। इससे पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों के लिए एक बयान जारी कर कहा था कि उनके अदालत जाने के दौरान पूरी यात्रा का प्रचार करें और सैकड़ों की संख्या में जमा हो जाएं।