बोकारो: पिंड्राजोरा थाना (Pindrajora Police Station) क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन (Fourlane) में बाइक सवार दो लोगों की ट्रक (Truck) की चपेट में आने से मौत हो गई। बाइक सवार दोनों रिश्ते में जीजा साले थे।
रविवार देर रात वे लोग मोटरसाइकिल (Motorcycle) से अपने घर आदर्श कॉलोनी से ITI मोड़ गए थे ,जिसके बाद वहां से लौटने के क्रम में तेलीडीह गंगाधर मोड़ के नजदीक ट्रक की चपेट में आने से निरंजन कुमार कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घायल साले कमलेश साव की बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायल को अस्पताल ले जाने में काफी देरी हो गई
परिजनों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम (Patrolling Team) के ऊपर आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद घायल कमलेश साव को अस्पताल ले जाने की विनती की गई मगर पुलिस वालों ने कोई मदद नहीं की। इस कारण घायल को अस्पताल ले जाने में काफी देरी हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पुलिस सोमवार की सुबह घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लेते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई। परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।