देवघर: जिले के जसीडीह थाना (Jasidih Police Station) क्षेत्र के सकरी गाली निवासी (Sakri Gali resident) दो सगे भाइयों ने जमीन विवाद (Land Dispute) में अपने ही एक भाई की हत्या कर दी।
घटना 9 अप्रैल सुबह 11 बजे की है। जब मृतक का नाम रंजू मांझी (60) है। हत्यारा दोनों भाइयों का नाम भुखल मांझी व सुफल मांझी है।
जसीडीह पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई
दोनों भाइयों ने रंजू मांझी पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रंजू मांझी का शव 10 अप्रैल की सुबह पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया। जसीडीह पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।