गिरिडीह: बिरनी थाना (Birni Police Station) क्षेत्र के कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग (Koderma-Kovad Main Road) पर जटाडीह (Jatadih) में रविवार की देर रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली पोल (Power Pole) से टकरा गया। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मृतक की पहचान पुरनानगर निवासी 40 वर्षीय जनार्धन यादव और 35 वर्षीय भुनेश्वर यादव के रूप में हुई है। दोनों ही राजमिस्त्री का काम करते थे।
वापस घर लौटने के दौरान जटाडीह के समीप मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी। चना पर थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को थाना ले गये।
सोमवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडिह सदर अस्पताल (Giridih Sadar Hospital) भेज दिया।