ओरमांझी :ओरमांझी बोड़ेया पथ (Ormanjhi Bodeya Path) पर डहू गांव (Dahu Village) के समीप Bajaj Pulsar Motorcycle JH01-EY-4144 के धक्के से 96 वर्षीय वृद्ध दुती महतो की इलाज के दौरान RIMS में मौत हो गई।
मृतक डहू गांव के ही रहने वाले थे। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को भी गंभीर चोट आई हैं, उन्हें ओरमांझी CHC में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए RIMS भेज दिया गया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया
पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दुती महतो अपने नए घर से पुराने घर आने के लिए सड़क पार कर रहे थे।
इसी क्रम में कुच्चू से ब्लॉक चौक (Block Chowk) की ओर तेज गति से जा रही Pulsar बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।