रांची: हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने झारखंड में शिक्षकों के ट्रांसफर (Transfer of Teachers) का प्लान तैयार कर लिया है।
इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी शिक्षकों को 18 अप्रैल तक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) पोर्टल पर अपना प्रोफाइल अपडेट (Profile Update) करना है।
18 से ही स्कूलों में अधिक (Surplus) पाए गए शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 28 अप्रैल तक शिक्षक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकेंगे।
जिला के अंदर ही इनका तबादला होगा। गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी।
12 मई तक इन शिक्षकों को करना है Re-Application
सरप्लस शिक्षक 12 मई तक री-अप्लीकेशन (Re-Application) कर सकेंगे। स्कूलों के सरप्लस शिक्षक तबादले के लिए 18 से 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।
पांच मई तक DEO-DSE उसका वेरिफिकेशन (Verification) करेंगे। सत्यापन के बाद छह से 12 मई तक शिक्षक री-अप्लीकेशन (फिर से आवेदन) कर सकेंगे।
18 मई तक शिक्षकों के स्कोर, रैंकिंग और स्कूल आवंटन की लिस्ट (Allotment List) जारी की जाएगी।
30 जून तक हो जाएगा शिक्षकों का तबादला
इसके बाद अगले चाण में 19 से 26 मई तक जारी की गई सूची पर शिक्षक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। विभाग की ओर से उसका निराकरण पांच जून तक कर दिया जाएगा।
इसके बाद 15 जून तक शिक्षकों के स्थानांतरण की अंतिम सूची टीचर ट्रांसफर पोर्टल (Teacher Transfer Portal) पर जारी कर दी जाएगी। 30 जून तक शिक्षकों का तबादला कर दिया जाएगा।