रामगढ़: उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व बीते वर्ष अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्र द्वारा जिले में सीएसआर के तहत किये गए कार्यों की समीक्षा की।
इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को वर्ष 2021- 22 में सीएसआर के तहत उनकी संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से उनकी संस्था द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए सीएसआर के तहत ली जाने वाली योजनाओं में जिले में 50 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आधुनिकीकरण, शिल्प कलाकारों के प्रोत्साहन संबंधित परियोजनाएं, स्किल सेंटर सह प्रोडक्शन सेंटर के निर्माण आदि संबंधित परियोजनाओं को लेने के सबंध में गहन चर्चा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों का सफल संचालन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को उनके संस्था द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों, पूर्ण योजनाओं से संबंधित सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, आकांक्षी जिला फेलो, सहायक जनसंपर्क पदादिकारी, सीसीएल रांची, टिस्को, इनलैंड पावर, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।