Vivo T2, Vivo T2x Launch : Vivo भारत में अपनी लेटेस्ट Vivo T2 सीरीज आज भारत में लॉन्च (Launch) होगी।
नई Vivo T2 Series को कंपनी दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले एक वर्चुअल इवेंट (Virtual Event) में लॉन्च करेगी।
Vivo के Official YouTube चैनल पर इस Event को लाइव देखा जा सकता है। लॉन्च से पहले कंपनी ने Vivo T2 Series के कलर और डिजाइन का खुलासा कर दिया है।
इस सीरीज में कंपनी Vivo T2 और Vivo T2x Smartphone लॉन्च करेगी। Vivo के ये दोनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएंगे।
Vivo T2 Series की जानें डिटेल
Vivo T2 और Vivo T2x स्मार्टफोन को E-Commerce Website Flipkart और Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo T2 की ऑफिशियल फ्लिपकार्ट लिस्टिंग (Official Flipkart Listing) से खुलासा हुआ है कि फोन को फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले व 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
फोन में बैक पैनल पर OIS और EIS सपोर्ट के साथ 64 Megapixels प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2 Megapixels बोकेह कैमरा भी हैंडसेट में दिया जाएगा।
इसके अलावा Vivo T2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 695 प्रोसेसर मिलने का भी खुलासा हुआ है। फोन की कीमत व दूसरे फीचर्स के बारे में Event में जानकारी दी जाएगी।
Vivo T2x में मिलेगा डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर
स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए उम्मीद है कि Vivo T2 की कीमत 25000 रुपये से कम होगी।
बात करें Vivo T2x की तो फोन को देश में 17 से 20000 रुपये के बीच उपलब्ध कराया जा सकता है।
लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo T2x Smartphone में डाइमेंसिटी (Dimensionality) 700 प्रोसेसर मिलेगा।
फोन को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी। Vivo T2 सीरीज बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 12 Series को कड़ी टक्कर देगी।
हाल ही में वीवो ने भारत में अपना नया कलर-चेंजिंग बैक पैनल वाला स्मार्टफोन Vivo Y100A लॉन्च किया है।
नया Vivo वाई100A 8 GB रैम व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में 64MP रियर कैमरा और 16 MegaPixel फ्रंट कैमरे दिया गया है।