पटना: Bihar की राजधानी पटना (Patna) में ATM में कैश (Cash) जमा करने वाली एक निजी कंपनी (Privately Held Company) के कैश वैन चालक के 1.50 करोड़ रुपए लेकर फरार होने का एक मामला प्रकाश में आया है।
अगमकुआं के भूतनाथ रोड से निजी कंपनी का कैश वैन सोमवार को ATM में रुपए डालने निकला था। इस VAN में चालक के अलावा कंपनी के चार लोग सवार थे।
वैन को कुल तीन ATM में पैसे डालने थे
आरोप है कि डंका इमली के पास स्थित ICICI BANK के ATM में जैसे ही अन्य कर्मचारी रुपए डालने घुसे वैसे ही चालक वाहन (Vehicle) लेकर फरार हो गया। इस वैन को कुल तीन ATM में पैसे डालने थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आलमगंज थानान्तर्गत AGS Security Service Agency के एक कैश वैन के गायब होने की सूचना है।
गायब हुये कैश वैन को बरामद कर लिया गया
डंका इमली चौराहा के पास के ICICI बैंक (ICICI Bank) की शाखा से कैश लाने के क्रम में कैश वैन गायब हुआ था। गायब हुये कैश वैन को बरामद कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कैश वैन को बरामद किया गया है।
पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही
Van का ड्राइवर व वैन में रखे करीब 1.5 करोड़ रुपए गायब हैं। घटना की सूचना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया यह धोखे के तहत पैसे गायब कर देने का मामला प्रतीत हो रहा है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।