रांची: झारखंड प्रांत (Jharkhand Province) की विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से सोमवार को मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से जमशेदपुर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर शामिल
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) में 8, नौ एवं 10 अप्रैल को जमशेदपुर महानगर कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर (Jatadhari Hanuman Temple) में असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस के टुकड़ों को पोटली बनाकर महावीरी झंडा के बांस में बांधने की घटना की जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर शामिल थे।
असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर को क्षति पहुंचाया गया
प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहू (Dr. Birendra Sahu) ने कहा जिस प्रकार से झारखंड सरकार तुष्टिकरण की नीति को अपनाते हुए उसके प्रशासन द्वारा हिंदुओं के प्रति दमनकारी नीति अपनाकर प्रताड़ित कर रही है।
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में श्रीरामनवमी महोत्सव के निमित्त लगाए गए महावीरी झंडा (Mahavir Flag) के बांस पर प्रतिबंधित मांस को बांधकर अपवित्र करने की कुचेष्टा ही नहीं की गई बल्कि हिंदू समाज के धार्मिक आस्था पर प्रहार किया गया।
साथ ही असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) के द्वारा मंदिर को क्षति पहुंचाया गया।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस व अधिकारियों पर पत्थरबाजी की
इससे आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस व अधिकारियों पर पत्थरबाजी एवं पेट्रोल बम इत्यादि से हमला किया गया।
डॉ साहू ने कहा कि झारखंड सरकार के हिंदू विरोधी रवैया (Anti Hindu Attitude) के विरोध में मंगलवार को बजरंग दल, झारखंड के तत्वावधान में प्रांत के सभी प्रखंड एवं जिला केंद्रों पर झारखंड सरकार का पुतला दहन कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।