मेदिनीनगर: जिले में तापमान (Temperature) में वृद्धि के कारण अत्यधिक गर्मी (Excessive Heat) को देखते हुए DC आंजनेयुलु दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने मंगलवार को स्कूलों की समय में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किया है।
जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय (Schools) के समय में बदलाव किया गया है।
उपायुक्त के कहा कि कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे तक ही स्कूलों का संचालन किया जाएगा।
बाकी शेष कक्षाएं पूर्व की भांति निर्धारित समय पर ही संचालित होगी। कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक संचालन (Operation) की यह अवधि अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं: DC
DC ने कहा की इस मौसम में जरूरी सावधानी बरतें और गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय (Protective Measures) अपनाएं और खासकर बच्चों का विशेष ख्याल रखें।
साथ ही यात्रा के दौरान अपने साथ बोतल में पानी जरूर साथ लेकर चलें और एक छतरी, टोपी या गमछा का इस्तेमाल अपने सिर,चेहरे को ढकने के लिए करें।