JPSC से झारखंड हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

याचिकाकर्ता सूरज रजक का पक्ष अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन (Subhashish Rasik Soren) और आयोग का पक्ष अधिवक्ता संजोय पिपरवाल व अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने रखा

News Desk
1 Min Read

रांची: Jharkhand High Court ने आज (बुधवार) झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) से संबंधित छह याचिकाओं पर सुनवाई की। जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय (Justice Rangoon Mukhopadhyay) की कोर्ट ने आयोग से सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं परीक्षा पर दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा।

हाई कोर्ट ने अभ्यर्थी सूरज कुमार रजक और अन्य पांच की याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय ने अगली सुनवाई (Next Hearing) के लिए दो मई की तारीख मुकर्रर की है।

कई अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका

याचिकाकर्ता सूरज रजक का पक्ष अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन (Subhashish Rasik Soren) और आयोग का पक्ष अधिवक्ता संजोय पिपरवाल व अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने रखा।

अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन ने कहा याचिकाकर्ताओं को उनकी कैटेगरी में कट ऑफ से ज्यादा अंक मिले हैं। आयोग ने उनके जाति प्रमाण पत्र को यह कहते हुए रद्द कर दिए कि वह विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप नहीं थे। इस वजह से कई अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका।

Share This Article