मुंबई: इंटरनेट सेंसेशन (Internet Sensation) बन चुकीं TV सीरियल अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन कुछ न कुछ नया करती रहती हैं। अदाकारा उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने बोल्ड लुक (Bold Look) से Internet की दुनिया में तहलका मचा दिया है।
अदाकारा उर्फी जावेद ने हाल ही में ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस (Midi Dress) पहनी। जिस पर ऐसा Print था जिसे देख अच्छे-अच्छों का दिमाग चकरा जाए।
फीमेल बॉडी (Female Body) के बने इस प्रिंट में अदाकारा उर्फी जावेद बेहद बोल्ड नजर आईं। जिसे देख लोग भी हैरान रह गए। अदाकारा उर्फी जावेद का ये Bold Look आप यहां देख सकते हैं।
उर्फी जावेद ने हाल ही में ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस पहनी
अदाकारा Urfi Javed ने हाल ही में ब्लैक कलर (Black Colour) की मिडी ड्रेस (Midi Dress) पहनी थी। जिसमें एक्ट्रेस ने सीने पर एक फीमेल बॉडी (Female Body) का Design प्रिंट किया हुआ था।
इसे देख लोग बुरी तरह से Shocked रह गए। अदाकारा उर्फी जावेद के इस बोल्ड अवतार को देख Fans बुरी तरह से शॉक्ड रह गए हैं। अदाकारा उर्फी जावेद ने इस ड्रेस (Dress) को पहनने के बाद बीच सड़क खड़े होकर तस्वीरें क्लिक करवाईं। जिसे देख लोग दंग रह गए।
अदाकारा ने कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं
TV सीरियल स्टार उर्फी जावेद के इस लुक को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ढी हो गई। जिसके बाद अदाकारा (Actress) ने कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं।
हालांकि अब Internet पर उर्फी जावेद के इस लुक को देखने के बाद एक नई बहस छिड़ गई। जिसमें लोग जमकर उर्फी जावेद के इस लुक की आलोचना (Criticism) कर रहे हैं।
लोग एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर अपना गुस्सा निकाल रहे
अदाकारा अपने इस लुक की वजह से अब सोशल मीडिया (Social Media) पर बुरी तरह से ट्रोल (Troll) हो गई हैं। जिसके बाद लोग एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
उर्फी जावेद की इन तस्वीरों पर एक Internet User ने कमेंट कर लिखा, ‘बस अब यही देखना बाकी रह गया था।
लोग जमकर कमेंट्स कर रहे
हालांकि अब अदाकारा उर्फी जावेद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं। जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
हालांकि अदाकारा उर्फी जावेद (Urfi Javed) एकदम बिंदास हैं। वो लोगों की बातों से बेफिक्र अपने फैशन सेंस (Fashion Sense) से हर रोज फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं।