रांची: Bokaro के लोयोला स्कूल (Loyola School) में 10वीं के एक स्टूडेंट ने ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) का नारा लगाया तो उसे 2 दिनों के लिए स्कूल ने वी कक्षा को ही सस्पेंड (Suspend) कर दिया।
इसके बाद स्टूडेंट से माफीनामा लिखवाया गया पेरेंट्स को बुलाकर उन्हें फटकार लगाई गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
VHP ने की कार्रवाई की मांग
जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के धनबाद विभाग (Dhanbad Division) के मंत्री विनय कुमार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ DEO को पत्र लिखा और जांच कर कार्रवाई की मांग की।
घटना 5 अप्रैल की बताई जा रही है। स्कूल की प्रिंसिपल अलिशा मंजुनी (Alisha Manjuni) ने मीडिया से कहा कि छात्रों को स्कूल में अनुशासनहीनता व शिक्षक का आदेश नहीं मानने पर एक दिन के लिए सस्पेंड (Suspend) किया था। बच्चों को निलंबित नहीं किया गया था।