चतरा: प्रतापपुर थाना पुलिस ने तेज रफ्तार बाइक से महिला को ठोकर मारने के आरोप में युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया।
तेज रफ्तार बाइक से ठोकर लगने पर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।
आरोपी की पहचान प्रतापपुर थाना (Pratappur Police Station) क्षेत्र के मैराग खुर्द गांव निवासी दंगा भारती के बेटे राजू भारती के रूप में हुई है।
बाइक पर सवार थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोनिया गांव निवासी 48 वर्षीय चंदवा देवी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जोरी की ओर से प्रतापपुर जा रही थी।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक विपरीत दिशा से काफी तेजी से आ रहे थे। इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर सवार सभी लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिसमें चंदवा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं एक अन्य युवक को भी चोट लगी। मामले में प्रतापपुर थाना पुलिस ने मौके से दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
साथ ही मामला दर्ज करते हुए राजू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।