गोड्डा: बुरी नीयत यदि असफल होती है, तो आक्रोश में कुछ और कर बैठती है। ऐसा ही एक मामला गोड्डा (Godda) जिले के मेहरमा थाना (Mehrma Police Station) क्षेत्र से आया है।
बताया जा रहा है कि यहां घर पर अकेली नाबालिग बच्ची (Minor Girl) को देखकर एक नाबालिग लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया।
असफल होने पर बच्ची के मुंह पर मुक्का मारकर उसका जबड़ा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बच्ची के चिल्लाने पर फरार हो गया था आरोपी
जानकारी के अनुसार, घटना के समय बच्ची ने शोर मचाया तो पड़ोसियों के जुटने पर आरोपी लड़का फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी बच्ची को गोड्डा सदर अस्पताल (Godda Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता की मां ने अस्पताल में बताया कि आरोपी युवक पड़ोस में रहने की वजह से घर में आना-जाना करता था।लेकिन, इस प्रकार के घिनौना काम को वो अंजाम देगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।