खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर रोहित टोपना उर्फ राटा(25) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रनिया थाना (Rania Police Station) क्षेत्र में अभियान चलाकर उड़ीकेल खिजुरटोली गांव के टोंगरी से राटा को पकड़ लिया।
उग्रवादी तोरपा थानांतर्गत महराओड़ा गांव का निवासी
गिरफ्तार उग्रवादी तोरपा थानांतर्गत महराओड़ा गांव का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली सहित PLFI का पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया है।
यह जानकारी खूंटी SDPO अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात रनिया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI का एरिया कमांडर (Area Commander) राटा उर्फ रोहित टोपनो अपने दस्ता सदस्यों के साथ लेवी वसूलने और संगठन का प्रचार- प्रसार करने के लिए रनिया थाना क्षेत्र के उड़ीकेल, खेरखई, बेलसिया, जराकेल आदि गांवों के आसपास क्षेत्रों में भ्रमणशील है।
2015 से लूट, डकैती, हत्या, लेवी मांगने तथा नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहा
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में CRPF 94 बटालियन रनिया कैम्प के साथ एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रनिया थाना क्षेत्र के उड़ीकेल खिजुरटोली गांव स्थित टोंगरी से PLFI के एरिया कमांडर राटा उर्फ रोहित टोपनो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर सुरक्षित भागने में सफल रहे।
बताया गया कि गिरफ्तार उग्रवादी राटा वर्ष 2015 से लूट, डकैती, हत्या, लेवी मांगने तथा नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहा है।
उसके विरुद्ध जिले के तोरपा, कर्रा, खूंटी, एवं मुरहू थाना में लूट, डकैती, हत्या, Arms Act आदि संगीन धाराओं में 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे दिनों से उसकी तलाश थी।