जीतन राम मांझी पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से की मुलाकात

मांझी कई बार पाला बदल चुके हैं। मांझी बिहार (Bihar) में शराबबंदी नीति का विरोध करते रहे हैं और पिछले दिनों तो उन्होंने अपने पुत्र और बिहार के मंत्री संतोष सुमन को CM के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बता दिया

News Desk
3 Min Read

पटना: Bihar के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे (Delhi Tour) के बाद पूर्व CM जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी दिल्ली (Delhi) पहुंचे हैं।

दिल्ली में उन्होंने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा तथा माउंटेन मैन (Mountain Man) दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की CM नीतीश कुमार के विपक्षी दलों के एकजुट करने की कवायद के बीच मांझी का दिल्ली (Delhi) जाकर गृह मंत्री शाह से मिलने की सूचना के बाद प्रदेश की सियासत में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे।

हालांकि मांझी ने गृहमंत्री (Home Minister) से मुलाकात के बाद इन कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ हैं, वह जहां रहेंगे, उसी के साथ मैं भी रहूंगा।

जीतन राम मांझी पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से की मुलाकात- Jitan Ram Manjhi reached Delhi, met Amit Shah

विपक्षी दलों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे

उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि उनमें PM बनने के सारे गुण हैं। वह विपक्षी दलों (Opposition Parties) को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि दशरथ मांझी, Jannayak Karpuri Thakur और आजाद भारत में बिहार के पहले CM श्रीकृष्ण को भारत रत्न देने की भी मांग की।

जीतन राम मांझी पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से की मुलाकात- Jitan Ram Manjhi reached Delhi, met Amit Shah

बिहार की सियासत में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि NDA में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वैसे, भले ही मांझी NDA में जाने के किसी भी संभावना से इनकार कर रहे हों, लेकिन बिहार की सियासत में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि नीतीश के महागठबंधन (Grand Alliance) के साथ जाने के पहले मांझी NDA में थे और उस समय भी अमित शाह गृह मंत्री थे। सवाल उठाए जा रहे हैं कि अगर दशरथ मांझी के लिए उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) की मांग करनी थी, तो उस समय भी कर सकते थे।

जीतन राम मांझी पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से की मुलाकात- Jitan Ram Manjhi reached Delhi, met Amit Shah

मांझी बिहार में शराबबंदी नीति का विरोध करते रहे

सूत्रों का कहना है कि BJP महागठबंधन में बिखराव चाहती है। JDU से उपेंद्र कुशवाहा बाहर जा चुके हैं, ऐसे में अब BJP मांझी के जरिए दलित वोटों को अपनी ओर लाने की जुगत में है।

वैसे, मांझी की पहचान पाला बदलने वाले नेता के रूप में रही है। मांझी कई बार पाला बदल चुके हैं। मांझी बिहार (Bihar) में शराबबंदी नीति का विरोध करते रहे हैं और पिछले दिनों तो उन्होंने अपने पुत्र और बिहार के मंत्री संतोष सुमन को CM के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बता दिया था।

Share This Article