झारखंड : लोकेशन पता चलते ही ED की टीम ने CRPF के जवानों के साथ घेर लिया घर…

बताया जा रहा है कि छापेमारी (Raid) के समय भरत प्रसाद घर पर मौजूद नहीं थे। वे तीर्थ के लिए अयोध्या गए हुए हैं। ED ने भरत प्रसाद से कई बिंदुओं पर मोबाइल पर बात की

News Desk
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: गुरुवार को वाकई एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने झारखंड (Jharkhand) की कई जगहों पर एक साथ छापेमारी (Raid) कर हलचल मचा दी। यह छापेमारी हजारीबाग में भी हुई।

हजारीबाग के सदर अंचल (Sadar Zone) के मेरु में भरत प्रसाद के घर पर छापेमारी हुई। भरत प्रसाद SBI ग्राहक केंद्र चलाते हैं। सबसे पहले रेड टीम के दो सदस्यों ने मेरु स्थित भरत प्रसाद के घर के लोकेशन (Location) की जानकारी स्थानीय लोगों से ली।

Location कंफर्म होने के बाद टीम के अन्य चार सदस्य सहित CRPF के जवानों ने घर को घेर लिया। छापेमारी (Raid) के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर और घर के सदस्य को बाहर जाने की इजाजत नहीं थी।

घर पर मौजूद नहीं थे भरत प्रसाद

बताया जा रहा है कि छापेमारी (Raid) के समय भरत प्रसाद घर पर मौजूद नहीं थे। वे तीर्थ के लिए अयोध्या गए हुए हैं। ED ने भरत प्रसाद से कई बिंदुओं पर मोबाइल पर बात की है।

भरत प्रसाद वर्तमान में एसबीआई मेरु का CSC (कस्टमर सर्विस सेंटर) चलाते हैं। इससे पहले ट्रांसपोर्ट (Transport) के व्यवसाय के अलावा कोयले के धंधे से भी जुड़े रहे हैं। भरत प्रसाद के बेटे ने कहा कि उन लोगों से ED ने कई मुद्दों पर पूछताछ की। वे लोग ED को पूरा सहयोग कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article