धनबाद: गुरुवार को झरिया थाना (Jharia Police Station) क्षेत्र के लाल बाजार स्थित कोयला कारोबारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के GST कागजात को विभागीय अधिकारियों ने 5 घंटे तक खंगाला।
झारखंड सरकार राज्य कर संयुक्त आयुक्त झरिया अंचल एवं वाणिज्य (Joint Commissioner Jharia Circle and Commerce) कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो धनबाद प्रमंडल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
कुछ आवश्यक फाइलें साथ ले गए अधिकारी
बताया जा रहा है कि कागजात (Document) चेक करने के दौरान किसी को भी बाहर या अंदर आने नहीं दिया गया। शाम 7 बजे तक अधिकारियों (Officers) की टीम जांच पड़ताल कर कुछ आवश्यक फाइलें इल अपने साथ ले गई।
जांच में आए अधिकारी मीडिया (Media) के सवालों से बचते दिखे। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर अधिकारियों ने सिर्फ इतना बताया कि GST पेपर से संबंधित कागज़ात की जांच की गई है।